123

श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये

newimg/09112020/09_11_2020-08brk_22_08112020_447_21043344_04445.jpg
श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये
उदित राज , बाराबंकी

चैनपुरवा में बदलाव की मुहिम की गूंज अयोध्या और लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में सुनाई देगी। अवैध कारोबार से तौबा कर तरक्की की राह चुनने वाली यहां की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए दीयों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी का चौथा दीपोत्सव और लक्ष्मणनगरी भी जगमग होगी। अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन्हीं इको फ्रेंडली दीयों को प्रज्जवलित करेंगे।

सूरतगंज के चैनपुरवा गांव में महिलाएं बीवैक्स से कैंडल दीये तैयार कर रही हैं। इसमें सुंदरा, सीता, रीना, जगराना, बसंती सहित 25 महिलाएं को रंगीन मोमबत्ती बना रही हैं। बाराबंकी में दीपोत्सव से मिले प्रोत्साहन के बाद महिलाएं अयोध्या और अन्य शहरों में आपूर्ति के लिए करीब तीन लाख दीये तैयार करने में जुटी हैं। इनमें से पचास हजार दीयों की आपूर्ति अयोध्या को की जाएगी। एसपी अरविद चतुर्वेदी ने बताया कि यह ''''कैंडल दीये'''' करीब सवा दो घंटे तक जलते रहते हैं। वहीं शनिवार को बाराबंकी में आए अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि चैनपुरवा के बने दीये दीपोत्सव के लिए जरूर दें। ताकि मुख्यमंत्री के हाथों यह दीये अयोध्या में जलाए जा सकें।

एसपी की पहल ने बदली जिदगी

गांव की सुंदरा व सीता ने बताया कि कच्चे शराब के धंधे को त्याग कर गांव की महिलाओं ने नए कारोबार की ओर रुख किया है। मोमबत्ती निर्माण से गांव की महिलाएं बचत के साथ इज्•ात व सम्मान को भी हासिल कर रही हैं। जगराना व रीना ने कहा कि शराब के धंधे से सबकुछ बर्बाद हो चुका है। बसंती व शकुंतला बताती है कि मोमबत्ती के धंधे से होने वाली बचत से गांव की महिलाएं परिवार का पालन पोषण करेंगी। जिदगी में बदलाव का श्रेय यह सभी अभिनव पहल करने वाले एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी को देती हैं।

फैक्ट फाइल

अयोध्या से 50, लखनऊ से 45 हजार की डिमांड

दिल्ली : एक हजार

अयोध्या : 50 हजार

लखनऊ : 45 हजार

बाराबंकी : 90 हजार

अंबेडकरनगर : 35 हजार

गोरखपुर : दो हजार

जालौन : एक हजार

Comments