बाराबंकी में प्रेमी युगल ने ट्रैन से कट कर की खुद खुशी
बाराबंकी में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की खुदख़ुशी
बाराबंकी जिले में हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रूद्र मिश्र का पुरवा के पास प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। सोमवार की सुबह उधर से गुजरे ग्रामीणों ने रेल पटरी पर दोनों के शव देखे तो मामले की सूचना गेटमैन को दी। इसके बाद पहुंची हैदरगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा भरा है। जामा तलाशी के दौरान मृतक युवक की जेब से ₹60 व तंबाकू की पुड़िया की पुड़िया बरामद हुई। पुलिस शवों की शिनाख्त में लगी है।
रेल पटरी पर पड़े थे शव: हैदरगढ़ चौबीसी रेलवे स्टेशन के बीच हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के रूद्र मिश्र का पुरवा गांव के पास रेल पटरी के किनारे से गुजर रहे ग्रामीणों ने एक युवक व एक युवती के सिर कटे शव देखें तो भयभीत हो उठे। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने मामले की सूचना रेलवे क्रॉसिंग के गेटमैन को दी।
हैदरगढ़ पुलिस ने भरा पंचनामा: गेटमैन ने मामले की सूचना जीआरपी हैदरगढ़ को दी। जीआरपी की सूचना पर हैदरगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कब्जे मे ले देखने से युवक और युवती दोनों प्रेमी युगल लग रहे हैं। उन्होंने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। दोनों शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जामा तलाशी के दौरान युवक की जेब से ₹60 और एक तंबाकू की पुड़िया मिली है। इस संबंध में कोतवाल धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में मामला प्रेमी युगल के खुदकुशी का लग रहा है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। मामले की जांच की है।
Comments
Post a Comment