करवा चौथ के दिन बेटी को जन्म दिया
करवाचौथ के दिन बेटी को दिया जन्म, नहीं छोड़ा तोड़ा करवा चौथ का व्रत
जैदपुर सीएचसी में भर्ती प्रसूता ने नही तोड़ा करवा चौथ का व्रत।
जैदपुर (बाराबंकी)। नवविवाहिता ने करवा चौथ के दिन एक बच्ची को जैदपुर सीएचसी में जन्म दिया। प्रसूता ने बच्ची को जन्म देने के बाद डॉक्टरों की सलाह के बावजूद पति की लंबी आयु के लिए व्रत नही तोड़ा। प्रसूता ने बताया कि उसे इस बात की बेहद खुशी है कि बेटी का जन्म करवा चौथ के दिन हुआ है। यह उसके करवा चौथ का पहला व्र्रत है जो जीवन भर यादगार रहेगा।जैदपुर थाना क्षेत्र के बरहेठा गांव निवासी जयकीरत की पत्नी रामदुलारी ने बुधवार को पहला करवा चौथ का व्रत रखते हुए बेटी को स्थानीय सीएचसी में जन्म दिया। बच्ची के जन्म के समय प्रसूता को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी उसने व्रत नही छोड़ा। चिकित्सक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया की एक प्रसूता का प्रसव स्टाफ नर्स वंदना राव ने कराया था। जिसने एक बच्ची को जन्म दिया।
प्रसव के बाद डॉक्टर ने दवा और कुछ खाने के लिए प्रसूता से कहा था। लेकिन महिला ने इंकार कर दिया। कहा, वह अपनापहला व्रत किसी भी हाल में नहीं तोड़ सकती है। पूरा दिन निर्जला व्रत रखेगी।

Comments
Post a Comment