आतिशबाजी को दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रखने के निर्देश

newimg/06112020/06_11_2020-05brk_20_05112020_447_21030340_0291.jpg
आतिशबाजों को दिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश
बाराबंकी : 'जैदपुर में शुरू हो गया आतिशबाजी का धंधा' शीर्षक से दैनिक जागरण के चार नवंबर के अंक में खबर प्रकाशित होने के बाद अफसरों ने निरीक्षण किया। इस दौरान आतिशबाजी बनाने और बिक्री स्थल की व्यवस्थाएं देखीं।

राजस्व निरीक्षक उमेश चंद्र त्रिपाठी, लेखपाल मनोज कुमार व पुलिस बल के साथ पहुंचीं नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा ने आतिशबाजों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखते हुए काम करने की हिदायत दी। लेखपाल से दुकानों की निरंतर निगरानी करने को कहा। जैदपुर में चार लोगों के पास अतिशाबाजी बनाने व बेचने दोनों तथा चार लोगों के पास सिर्फ आतिशबाजी बनाने का लाइसेंस है। दशहराबाग के निकट तालाब किनारे आतिशबाजी बेचने व इसके आगे रारी के छोर पर बनाने के गोदाम हैं।

एसडीएम ने भी देखी दुकान : एसडीएम सदर अभय कुमार पांडेय ने भी नगर में पल्हरी चौहारा के निकट आतिशबाजी बिक्री की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान पर सुरक्षा के इंतजाम में कोई कमी न रखने के निर्देश दिए।

Comments