नौ दिन बाद पुलिस ने दर्ज की हत्या की रिपोर्ट


बाराबंकी। टिकैतनगर क्षेत्र के मेहंदीपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र जंगबहादुर पटरंगा क्षेत्र में संविदा पर लाइनमैन था। 30 अक्टूबर की रात वह आल्हनमऊ में बिजली जोड़ने के लिए निकला था। दूसरे दिन चिर्रा गांव में उसका शव तालाब के किनारे मिला। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। गले में भी निशान था। धर्मेंद्र के भाई ने हत्या करके शव तालाब में फेंकने का आरोप लगाया। पुलिस सड़क दुर्घटना में मौत बता रही थी। शुक्रवार रात पुलिस ने मृतक के पिता जंगबहादुर से तहरीर लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि केस दर्ज करके संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Comments