बाराबंकी

बाराबंकी में निर्मित दीयों से प्रज्वलित होगी अयोध्या की भव्य दीपावली, ये है खासियत
Barabanki News in Hindi

Barabanki News: जिला प्रशासन जिले में अवैध शराब के निर्माण और उसके कारोबार से जुड़े एक गांव को प्रेरित कर उनसे मधुमक्खी पालन और दियों के निर्माण जैसे फ़ायदेमंद और सम्मानजनक काम से जोड़ा है.

बाराबंकी में निर्मित दीयों से प्रज्वलित होगी अयोध्या की भव्य दीपावली, ये है खासियत
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों को उस वक्त और बल मिल गया जब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Awnish Awasthi) ने एक गांव में बनवाये गए दियों को भगवान राम  की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में मुख्यमंत्री के हाथों प्रज्ज्वलित कराने की सूचना दी. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा प्रयोग है और यह काम काफी फ़ायदेमंद भी है. अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारी से कहा कि वह जितनी मात्रा में दिए दे सकते हैं, वह मुहैया करवाएं. इन दियों को अयोध्या के दीपोत्सव में मुख्यमंत्री स्वयं प्रज्वलित करेंगे.

Comments