Posts

जालसाजी व धोखाधड़ी के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

Image
बाराबंकी। अपर जिला जज एवं गैंगस्टर एक्ट के विशेष न्यायाधीश राजीव महेश्वरम ने वर्षों से फरार चल रहीं जालसाजी व ठगी की आरोपी मीनाक्षी मिश्रा की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी। जिला सहायक शासकीय अधिवक्ता मथुरा प्रसाद वर्मा ने बताया कि थाना मसौली के गांव मलौली के निकट बाबा सत्य नारायन नंद दास का मंदिर व आश्रम है। इस आश्रम पर गोशाला खुलवाने व भारी आर्थिक सहायता दिलाने के बहाने मीनाक्षी, घनश्याम श्रीवास्तव, प्रमोद मिश्रा सहित नौ लोग बाबा के आश्रम में सितंबर 2020 को गये। इन लोगों ने बाबा सत्य नारायन नंद दास (वादी) से कहा कि गोशाला खोलने के लिऐ 67 लाख रुपये का अनुदान शासन से मिल जायेगा। इसके लिये प्रॉसेसिंग फीस, सदस्यता शुल्क आदि देना पड़ेगा। इस पर बाबा से 17 हजार रुपये नकद व 50 हजार रुपये का चेक लेकर चले गये। कुछ दिन बाद ही घनश्याम व मीनाक्षी के हस्ताक्षर से जारी एक चेक बाबा सत्य नारायन को इन लोगों ने दिया जो 23 लाख 45 हजार रुपये का था। इसका भुगतान नहीं हो सका। वादी ने इस संबंध में थाना मसौली में धोखाधड़ी व जालसाजी, कूटरचना के तहत मीनाक्षी, घनश्याम सहित आठ लोगों के विरुद्ध...

डेढ़ सौ गांवों में शुरू नहीं हो सकी बिजली आपूर्ति

  बाराबंकी। तेज हवा और बारिश के कारण बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था को सुधारने में पावर कॉर्पोरेशन की टीमें शुक्रवार को भी लगी रहीं। बृहस्पतिवार को करीब 1200 गांवों की बिजली गुल हो गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1050 गांवों की आपूर्ति तो बहाल हो गई मगर 150 गांव में बिजली आपूर्ति शुरू करना चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि बिजली के खंभे टूटे पड़े हैं। फतेहपुर क्षेत्र में 50 गांवों और रामनगर के 100 गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। हैदरगढ़ क्षेत्र में 16 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर बिजली आपूर्ति शुरू हुई। लेकिन रातभर ग्रामीणों को बिना बिजली गुजारनी पड़ी। पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी शुक्रवार सुबह से ही जुटे रहे और इनकमिंग ट्रांसफार्मर और क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त किया। बुढनापुर, जलालपुर, बारा, रौनी, वैद्यखेरा, भितरी, मनी का पुरवा, तेजवापुर, सरैंया, गोतौना, सोनिकपुर, रायपुर, जमुनीपुर समेत करीब पांच सौ गांवों की बिजली आपूर्ति शुरू हुई। शुक्रवार को दिन में तय रोस्टिंग के अनुरूप आपूर्ति होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस।। बाराबंकी ब्यूरो चीफ 

डेढ़ सौ गांवों में शुरू नहीं हो सकी बिजली आपूर्ति

Image
बाराबंकी। तेज हवा और बारिश के कारण बेपटरी हुई बिजली व्यवस्था को सुधारने में पावर कॉर्पोरेशन की टीमें शुक्रवार को भी लगी रहीं। बृहस्पतिवार को करीब 1200 गांवों की बिजली गुल हो गई थी। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 1050 गांवों की आपूर्ति तो बहाल हो गई मगर 150 गांव में बिजली आपूर्ति शुरू करना चुनौती से कम नहीं है। क्योंकि बिजली के खंभे टूटे पड़े हैं। फतेहपुर क्षेत्र में 50 गांवों और रामनगर के 100 गांवों में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। हैदरगढ़ क्षेत्र में 16 घंटे बाद शुक्रवार दोपहर बिजली आपूर्ति शुरू हुई। लेकिन रातभर ग्रामीणों को बिना बिजली गुजारनी पड़ी। पावर कॉर्पोरेशन के कर्मचारी शुक्रवार सुबह से ही जुटे रहे और इनकमिंग ट्रांसफार्मर और क्षतिग्रस्त लाइन को दुरुस्त किया। बुढनापुर, जलालपुर, बारा, रौनी, वैद्यखेरा, भितरी, मनी का पुरवा, तेजवापुर, सरैंया, गोतौना, सोनिकपुर, रायपुर, जमुनीपुर समेत करीब पांच सौ गांवों की बिजली आपूर्ति शुरू हुई। शुक्रवार को दिन में तय रोस्टिंग के अनुरूप आपूर्ति होने पर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। बाराबंकी ब्यूरो चीफ- अमर श्रीवास्तव

ओवरलोड तो कहीं नाबालिग चला रहे ई-रिक्शा

Image
बाराबंकी : नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रहे ई-रिक्शा पर प्रशासन सख्ती नहीं कर रहा है। कोई रूट तय नहीं होने से गलियों से लेकर हाईवे तक यह फर्राटा भरते हैं। क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने के साथ ही नाबालिग भी ई रिक्शा चला रहे हैं। इतना ही नहीं इनका प्रयोग माल वाहन के रूप में भी किया जा रहा है। इनके लिए कोई रूट और पार्किंग स्थल नहीं तय हैं। इससे यह कहीं भी सवारियां बैठाने लगते हैं। जिले में 3,139 ई-रिक्शा पंजीकृत हैं। यह रिक्शा कहीं भी चलते हैं। पटेल तिराहे पर पुलिसकर्मी और यातायात पुलिस रहती है। इनके सामने से आठ से नौ सवारियां बैठाकर ई-रिक्शा चालक गुजरते हैं। शुक्रवार को भी यही हाल रहा। नाका सतरिख, छाया चौराहा, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और पल्हरी चौराहे पर धड़ल्ले से ई-रिक्शा संचालित होते हैं। इतना ही नहीं हैदरगढ़, रामनगर, रामसनेहीघाट सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में भी इनका बेरोकटोक संचालन होता है। रामसनेहीघाट में शुक्रवार को ई-रिक्शा पर चालक सहित आठ लोग बैठे मिले, जबकि चार की क्षमता है। तेज रफ्तार और मनमाना किराया : अवैध टैंपो स्टैंड हटाए जाने के बाद तो इनकी पौ बारह हो गई है। तेज...

बाराबंकी

Image
बाराबंकी में निर्मित दीयों से प्रज्वलित होगी अयोध्या की भव्य दीपावली, ये है खासियत Barabanki News in Hindi Barabanki News: जिला प्रशासन जिले में अवैध शराब के निर्माण और उसके कारोबार से जुड़े एक गांव को प्रेरित कर उनसे मधुमक्खी पालन और दियों के निर्माण जैसे फ़ायदेमंद और सम्मानजनक काम से जोड़ा है. बाराबंकी.  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाराबंकी (Barabanki) के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों को उस वक्त और बल मिल गया जब अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Awnish Awasthi) ने एक गांव में बनवाये गए दियों को भगवान राम  की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) में मुख्यमंत्री के हाथों प्रज्ज्वलित कराने की सूचना दी. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अनूठा प्रयोग है और यह काम काफी फ़ायदेमंद भी है. अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारी से कहा कि वह जितनी मात्रा में दिए दे सकते हैं, वह मुहैया करवाएं. इन दियों को अयोध्या के दीपोत्सव में मुख्यमंत्री स्वयं प्रज्वलित करेंगे.

123

Image
तीन डॉक्टर व कर्मचारी मिले नदारद, रोका गया वेतन बाराबंकी ब्यूरो   बाराबंकी। सीएमओ ने सोमवार को सीएचसी जाटा बरौली का निरीक्षण किया। तीन चिकित्सक और स्टाफ नर्स के बिना सूचना नदारद मिली। सीएमओ ने उनका वेतन रोकने के साथ जवाब तलब किया है। परिसर में गंदगी और सामान के अव्यवस्थित मिलने पर सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षक को सुधार के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. बीकेएस चौहान ने सोमवार को एसीएमओ डॉ. आईपी वर्मा और डॉ. विनोद कुमार दोहरे के साथ सीएचसी जाटा बरौली का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. शिवा श्रीवास्तव, डॉ. अनिल प्रसाद तथा संविदा चिकित्सक डॉ. वर्षा वर्मा बिना सूचना के अनुपस्थित थीं। इनके हस्ताक्षर शार्ट में और एक ही पेन से किए गए थे। इसके अलावा एक नवंबर से स्टाफ नर्स चंद्रावती भी नहीं आ रही है। इस पर सीएमओ ने उनका वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया है। परिसर में गंदगी और सामान अव्यवस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए।  

123

Image
श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये श्रीराम और लक्ष्मणनगरी में रोशनी बिखेरेंगे चैनपुरवा के दीये o उदित राज , बाराबंकी चैनपुरवा में बदलाव की मुहिम की गूंज अयोध्या और लखनऊ सहित कई अन्य जिलों में सुनाई देगी। अवैध कारोबार से तौबा कर तरक्की की राह चुनने वाली यहां की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए दीयों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी का चौथा दीपोत्सव और लक्ष्मणनगरी भी जगमग होगी। अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन्हीं इको फ्रेंडली दीयों को प्रज्जवलित करेंगे। सूरतगंज के चैनपुरवा गांव में महिलाएं बीवैक्स से कैंडल दीये तैयार कर रही हैं। इसमें सुंदरा, सीता, रीना, जगराना, बसंती सहित 25 महिलाएं को रंगीन मोमबत्ती बना रही हैं। बाराबंकी में दीपोत्सव से मिले प्रोत्साहन के बाद महिलाएं अयोध्या और अन्य शहरों में आपूर्ति के लिए करीब तीन लाख दीये तैयार करने में जुटी हैं। इनमें से पचास हजार दीयों की आपूर्ति अयोध्या को की जाएगी। एसपी अरविद चतुर्वेदी ने बताया कि यह ''''कैंडल दीये'''' करीब सवा दो घंटे तक जलते ...